Loading

विकास दत्त मिश्रा वाराणसी

वाराणसी। जर्जर तारों को बदलने के लिए 09/07/24 एवं 10/07/24 को नेवादा उपकेद्र से चार घंटे बिजली आपूर्ति नहीं होगी। पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक आपूर्ति ठप रहेगी। ऐसे में लोग बिजली से संबंधित काम पहले ही निबटा लें। उपखंड अधिकारी सियाराम यादव ने बताया कि नेवादा उपकेंद्र के 33 केवीए मेनलाइन के बिजली उपकरणों की क्षमता बढ़ोत्तरी एवं 02 किलोमीटर तक के जर्जर तार बदले जाएंगे, इस वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।