सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय
रेणुकूट। हिण्डाल्को प्राईमरी स्कूल‚ रेणुकूट यूनिट–2 में छात्र सभा का पदाभिषेक अलंकरण समारोह का आयोजन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया। समारोह में उदय सिंह व श्रृष्टि कुमारी को क्रमशः हेड ब्वाय व हेड गर्ल के रूप में पदाभिषेक कर अलंकृत किया गया। अजय सिंह को खेल सचिव तथा रौनक कुशवाहा‚ निर्भय सिंह‚ कीर्ति यादव व श्रुति अरोड़ा को विभिन्न निलयों के निलय प्रमुख पद पर अलंकृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमति ऋतु भारद्वाज ने चयनित छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण कराई एवं मुख्य अतिथि आदित्य बिड़ला इण्टर कॉलेज‚ रेणुकूट के प्रधानाचार्य श्री दयानंद शुक्ला, विशिष्ट अतिथि महिला मण्डल उच्च माध्यमिका विद्यालय‚ रेणुकूट के प्रधानाचार्य श्री अश्वनी पाण्डेय के द्वारा छात्र सभा को कार्य निर्वहन‚ कर्तव्यपरायणता तथा शैक्षिक लगन के प्रति जागरुकता हेतु प्रेरित करते हुए समारोह के संदर्भित उपयोगिता पर प्रकाश डाला। समारोह में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने बहुत ही सुन्दर ताल–मेल के साथ रंगारंग नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। समारोह में उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों को पौधे लगे गमले देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।