Loading

राजाराम/म्योरपुर

सोनभद्र। म्योरपुर रेंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बन महरी में सोमवार को ब्लॉक प्रमुख मानसिक गोड़ और रेंजर जबर सिंह ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया वही पौधा रोपण कर एक पेड़ मां के नाम अभियान को गति देते हुए उन्होंने कहा कि जल जंगल और जमीन का संरक्षण करके ही हम प्राकृतिक और मनुष्य को सुरक्षित रख सकते हैं आज जिस तरह से मौसम बदल रहा है इसका एक ही विकल्प है कि हम अधिक से अधिक पौधारोपण करें और जीवन शैली में बदलाव लाएं ग्रामीणों का आह्वान किया कि जंगल आपका है इससे जड़ी, बूटी,फल ,फूल ,तेंदू पत्ता महुआ, पियार,बेर आदि का लाभ लेते हुए जलन लड़कियों का प्रयोग किया जाता है जो मुक्त में मिलता है इससे हमारी आने वाली पीढ़ी को देखते हुए जंगल को सुरक्षित रखना है और उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई पेड़ काटता है तो उसकी जानकारी वन विभाग को अवश्य दें। और खुद भी रोके। आप लोगों के सहयोग से जंगल बचेगा वही मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश, बृजेश सिंह, सर्वेश सिंह,सुजीत सिंह, गोविंद आदि लोग उपस्थितरहे।