Loading

विकास दत्त मिश्रा वाराणसी

• ग्रामीणों द्वारा आवास के पात्रों का नाम किया गया प्रस्तुत

बड़ागांव-वाराणसी। भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना देश में हर आवास विहीन व्यक्ति को आवास उपलब्ध कराने के तहत शासन के निर्देश पर ब्लॉक बड़ागांव के ग्राम – बरही नेवादा में आशीष कुमार ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत बरही नेवादा की अध्यक्षता में पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत के सार्वजनिक सभा में हिमांशु चौबे ग्राम पंचायत अधिकारी/सचिव द्वारा पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी में सरकार द्वारा सभी गरीब आवास विहीन परिवार एवं शून्य एक या दो कमरे के कच्चे दीवार एवं कच्ची छत्त युक्त परिवार को पक्का आवास उपलब्ध कराने हेतु शासन द्वारा पात्रता और अपात्रता निर्धारित करने वाले मापदंड को विधिवत बताया गया।

जिसमें ग्रामीणों द्वारा आवास के पात्रों का नाम प्रस्तुत किया गया। उक्त गोष्ठी में ग्राम प्रधान- आशीष कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी हिमांशु चौबे, ब्लॉक द्वारा नामित अधिकारी/सेक्टर प्रभारी अशोक पाल, ग्राम रोजगार अवधेश वर्मा, पंचायत सहायक अनु कनौजिया सफाई कर्मचारियों एवं सैकड़ों ग्रामीण एवं ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।