सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र। जनपद सोनभद्र थाना चोपन अंतर्गत लगभग 8 वर्षीय एक बच्चा HDFC बैंक चोपन के पास ट्रक की चपेट में आने से सेवा ही संकल्प की टीम के द्वारा बचाया गया नाम पता पूछने पर कोई जानकारी नहीं दे पा रहा था फौरन इसकी सूचना थाना चोपन प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया व यूपी 112 को दिया गया कुछ ही समय में मौके पर PRV 6066 पहुंची प्रभारी निरीक्षक चोपन के निर्देश पर आस- पास व सोशल मीडिया के लगातार घंटों प्रयास से बच्चे के अभिभावक का पता चल सका जिसके बाद बच्चे को उसके परिजन को यूपी 112 के हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार सिंह ,कॉस्टेबल मोहम्मद शकील व सेवा ही संकल्प टीम के राकेश केशरी व श्रवण केशरी के द्वारा ग्राम पंचायत पटवध में घर जाकर परिजन को बच्चे को सुपुर्द किया गया बच्चे को सकुशल वापस पाकर बच्चे के परिजनों एवं आमजनमानस द्वारा पुलिस टीम व सेवा ही संकल्प की टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।