Loading

विकास दत्त मिश्रा वाराणसी

बड़ागांव-वाराणसी। गांगकला क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ प्राथमिक उपचार का कुशल प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा प्राथमिक उपचार पेटी का मॉडल भी प्रस्तुत किया। प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के विज्ञान अध्यापक संतोष कुमार पटेल तथा विज्ञान अध्यापिका पूनम तिवारी ने बच्चों को जीवन में प्राथमिक उपचार के महत्व को बताया एवं कुशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का हुनर भी सिखाया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक कन्हैया लाल पटेल ने राष्ट्र की प्रगति में चिकित्सा एवं चिकित्सक की महत्ता को समझाते हुए बताया कि शिक्षक के साथ-साथ चिकित्सक भी समाज के महत्वपूर्ण अभिन्न अंग होते हैं। विद्यालय द्वारा आयोजित प्राथमिक उपचार पेटी कला कौशल प्रतिस्पर्धा में राधाकृष्णन सदन प्रथम, कलाम सदन द्वितीय एवं स्वामी विवेकानंद तथा आर्यभट्ट सदन तृतीय स्थान पर रहे। सभी सदन के इंचार्ज एवं सदन सदस्य अपने-अपने सदन के छात्र-छात्राओं को प्राथमिक उपचार की महत्ता के प्रति जागरुक करते दिखे।प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण प्रतिस्पर्धा में विद्यालय की प्रबंध निर्देशिका श्रीमती प्रमिला देवी, उप प्रबंधक प्रेमचंद सिंह, प्रधानाचार्य अशोक पांडेय, उप प्रधानाचार्य शिव शंकर मौर्य सहित सभी सदन इंचार्ज विनय दुबे, विजय शंकर पाल ,आरपी सिंह, अनुज श्रीवास्तव अपने-अपने सदन सदस्य एवं सदन छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित रहे।