Loading

म्योरपुर संवाददाता

सोनभद्र। जनपद के म्योरपुर से हवाई पट्टी के बगल से रोड जाने वाली पिकनिक स्पॉट खन्ता के लिए बड़ी मशहूर है। लेकिन वही बीच में हरहोरी मोड़ से ग्राम परनी ललुआ मोड़ तक रोड इतना खराब है की आम आदमी भी चलने में व्यस्तता जताता है रोड में बड़े-बड़े गड्ढे का अंबार बना हुआ है रोड आज से नहीं लगभग 4 वर्ष होने जा रहे हैं लेकिन किसी भी अधिकारी का उस पर कोई असर नहीं पड़ा यहां तक की दैनिक सूरज वार्ता में भी कई बार खबर लग चुका है इसके बावजूद भी कोई अधिकारी ध्यान नहीं देता है वही बरसात के मौसम में देखा जाए तो काफी लोग दिक्कत का सामना करते हैं गड्डों में पानी भर जाता है जिससे लोगों को आने-जाने के लिए काफी तकलीफें उठानी पड़ती है वही इस समय काफी गड्डो का अंबार लगा हुआ है जिस पर गाड़ी मोटर क्या आम आदमी चलने में भी असमर्थ हो जाता है बताते चले की जो ठेकेदार इसको पेंटिंग किया था मात्र साल भर ही चला। युक्त बरसात आते ही रोड खंडहर हो गया इसके बाद ठेकेदार ने कहीं-कहीं थोड़े गड्डों को भर दिया भरने के बाद भी उखड़ गया और काफी गड्ढा हो गया। दूसरे बरसात में इतना गद्दा हो गया इतना गद्दा हो गया कि लोगों के चलने में काफी असमर्थता जताई जा रही है वहीं क्षेत्र के लोगों ने काफी नाराजगी जताई है कि इस रूट पर जिले के अधिकारियों का आना-जाना होने के बावजूद भी इस रोड पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है वही देखा जाए तो 15/ 11/ 2024 को जिले के आला अधिकारी भी म्योरपुर हवाई अड्डे का विस्तारीकरण कार्य का विवेचना लेते हुए इस रूट से पिकनिक स्पॉट खन्ता के लिए चले गए गए। लेकिन इस रोड़ पर कोई विचार ना कोई विमर्श किया गया नहीं अधिकारियों द्वारा कोई गढ्ढायुक्त रोड का आख्या लिया गया। इस संबंध में क्षेत्र के लोग काफी नाराजगी जताई है। तथा धन सिंह, मुन्ना सिंह, सुनील सिंह, छोटू, राम प्रसाद, रामसुंदर सिंह, मेवालाल आदि ने रोड को गड्ढा मुक्त कराए जाने की जिलाधिकारी से मांग किये है।