म्योरपुर /राजाराम
सोनभद्र म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चागा में आइटीबीपी में सहायक उप निरीक्षक सी के पद पर तैनात राम प्रसाद का आकस्मिक निधन हो जाने पर उनके पैतृक स्थान चागा में आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया जिसमें म्योरपुर के ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोड़ एवं सीजी प्रशासन एवं क्षेत्रीय व ग्रामीण लोग उपस्थित रहे। बताते चलें कि उप निरीक्षक रामप्रसाद उम्र 55 वर्ष पुत्र गोविंद राम आइटीबीपी में सहायक उप निरीक्षक के पद पर दंतेवाडा छत्तीसगढ़ में तैनात थे वह बीते 24 नवंबर को एक माह की छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। जिससे रविवार की भर में उनकी तबीयत खराब हो गई जिससे आनन-फानन में घर वालों ने सीएचसी म्योरपुर ले गये जहां डॉक्टरों ने अमृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेजवा दिया। लोगों के बताने के अनुसार इससे पूर्व बीती रात में सकुशल खाना खाकर उपनिरीक्षक सो गए थे। वही म्योरपुर थाने के उपनिरीक्षक रमेश प्रताप सिंह ने बताया कि अस्पताल से मेमो के माध्यम से सूचना के माध्यम से शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए दुध्दी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया था उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सहायक उप निरीक्षक की किन कारणों से मौत हुई तभी इसका पता चल पाएगा। जहां सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ व लोगों ने भावविहीन्न नम आंखों के साथ विनम्र श्रद्धांजलि जो आज रामप्रसाद जी पंचतत्व में विलीन हो गये । ओम शांति। ओम शांति। ओम शांति।