राजाराम/ म्योरपुर
सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत ग्राम पड़री के खांता टोला में कल शाम से गायब वृद्ध का शव एक पेड़ के नीचे आज सुबह मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई जहां घर में मातम छा गया वहीं परिजनों द्वारा गांव के ही लोगों पर हत्या का आशंका जताया है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दूध्धी भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार निर्भय यादव पुत्र स्वर्गीय दिल बरन यादव उम्र 65 वर्ष का पटीदारों से जमीनी विवाद हिस्सेदारी का चल रहा था जो भूमि धारा 20 की बताई जा रही थी मामला लोगों में विवाद का तूल पकड़ लिया जब एक पक्ष ने युक्त भूमि में हैंडपंप खुदवाने के लिए मशीन लगवा दिया जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया था डायल 112 पुलिस ने मौके पहुंच हैंडपंप लगा रही मशीन को रुकवा दिया था थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच हैंडपंप लगवाने से रोक दिया था कल बुधवार को थाना अध्यक्ष ऊक्त स्थल पर जाकर समझाकर बुझाकर आज सुबह दोनों पक्षों को बुलवाया था परिजनों की मानें तो थाना अध्यक्ष के लौटते ही पक्षियों के वृद्ध के साथ हाथापाई कर दिए थे तभी से वृद्ध गायब हो गया था आसपास खोजने के बाद ना मिलने पर रात में ही पुलिस को सूचना दिया था आज वृद्ध के परिजन थाने पहुंचकर आपबीती पूरी बात बता ही रहे थे कि सूचना मिली कि वृद्ध पेड़ के नीचे वृद्ध पड़ा है परिजन द्वारा हत्या की आशंका लगाते ही पुनः मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भिजवा दिया गया है उधर घटना की खबर पाते ही पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव और दूध्धी सीओ भी घटनास्थल पर जाकर यथा स्थिति का जायजा लिया घटना संदिग्ध होने पर फोरेसिस टीम भी स्थल पर पहुंच लिया इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि विवादित जमीन पर हैंडपंप का मामला था मैं स्वयं हैंडपंप लगाने से विपक्षियों को मना किया था परंतु उन्होंने फिर भी हैंडपंप लगा दिया था तनाव देते हुए दोनों पक्षों को आज गुरुवार को थाना पर बुलवाया गया था घटना को लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है ताजा जानकारी के मुताबिक 2 लोगों को पकड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है।