Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

  • 4 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने निकाला शव

पिपरी। स्थानीय पिपरी थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब डोंगिया नदी में नहाने गए दो युवकों की सूचना आई। बता दूं कि शुक्रवार की सुबह 6:30 बजे दो युवक पिपरी क्षेत्र स्थित डोंगिया नाला में नहाने पहुंच गए। जहां दोनो अपने कपडे़ उतार पानी छलांग लगाई जहां पवन कुमार राय (17 वर्ष) गहरे पानी में जा पहुंचा साथ रहे फारूख आलम (15 वर्ष) ने पवन को डूबता देख पानी से बाहर निकल फोन के माध्यम से ओरों को सूचना दी। वारदात जानने के बाद क्षेत्रवासियों सहित पिपरी पुलिस मौके पर पहुंची और खोताखोरों की मदत से डूबे पवन की तलाश जारी करवाई। लोग आते गए और जाते रहें पर पवन नही मिला 4-5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पवन का शव मृत हाल में पाया गया। जहां शव मिलते ही क्षेत्रवासियों का हुजुम लगा रहा, वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।