राजाराम /म्योरपुर
सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत ग्राम परनी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खींचातानी हुई जिसकी पंचायत गांव ग्राम प्रधान के बीच समझौता के रूप में कराया जा रहा था वही एक पक्ष ने बोला कि इस जमीन का मुकदमा चल रहा है। तब तक ग्राम प्रधान मनोज यादव ने बोला कि जब मुकदमा चल रहा है तो दोनों व्यक्ति इस खेत को नहीं जोतेगे। तब तक कि जब तक न्यायालय से न्याय ना मिल जाए इतने में मानिकचंद यादव व काति करण यादव ने ग्राम प्रधान ग्राम मनोज यादव पर हमला करते हुए तथा भद्दी गालियां देते हुए दोनों व्यक्ति झपट पड़े इतने में देखते ही पब्लिक ने बीच-बचाव युक्त दोनों व्यक्ति को ग्राम प्रधान से दूर किया इतने में तत्काल ग्राम प्रधान ने थाने पर पहुंचकर तहरीर दी। जिससे उनकी जान माल की खतरा न हो सके।