395 total views , 1 views today
जयप्रकाश वर्मा-(करमा)
सोनभद्र। करमा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की बीती रात चोरों ने एक घर घुस कर हज़ारों नगदी व लाखो के ज़ेवर पर फेरा हाथ। जानकारी के अनुसार रबी गुप्ता पुत्र कमला प्रसाद गुप्ता गांव दिलाही ने बताया कि शुक्रवार की रात हम लोग लाइट न होने पर छत पर शोए हुए थे सुबह सब दरवाजा खुला देख भौचक हो गए जब हम नीचे उतर कर देखे तो कमरे का सिटकीं खुला था अंदर आलमारी टूटी पड़ी थी समान इधर उधर बिखरे हुए पड़े थे बॉक्स का ताली टूटा हुआ था आभूषणों के खाली डिब्बे फेंके हुए मिले वही लाकर भी टूटा हुआ मिला जब हम लोग सामान व गहने की खोजबीन शुरू किया तो लगभग पचास हजार के ऊपर रुपया लॉकर से गायब था वही सोने चाँदी के आभूषण भी ग़ायब है जिनमे पैजनी, झुमका, हार, मांटिका, नथिया , करधनी, दो सोने की सिकड़ी , दो अंगूठी , पायल गायब मिले
जिस पर हमने करमा पुलिस को सूचना देते हुए थाने पर जाकर एप्लिकेशन दिया व न्याय की गुहार लगाई ।