Loading

सोनभद्र कार्यालय


रेणुकूट। विश्व कायस्थ महासंघ के संयोजक डॉक्टर सुनील सिन्हा जी और उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव जी ने जनपद सोनभद्र रेणुकूट के समाजसेवी और मानवता की थाली के संस्थापक प्रदीप श्रीवास्तव को सोनभद्र का जिला अध्यक्ष मनोनीत कर जिला का कार्यभार सौंपा। महासंघ ने इनके द्वारा समाज के असहाय और जरूरतमंदों के लिए किए गए सेवा कार्यों को देखते हुए यह निर्णय लिया महासंघ के इस निर्णय को लेकर जिले में हर्ष का माहौल व्याप्त है। सोनभद्र जिले के रेणुकूट मैं प्रदीप श्रीवास्तव असहाय लोगों के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया। प्रदीप बेहद ही सरल स्वभाव बेहतरीन व्यक्तित्व मेहनती, लगनशील,इमानदार छवि वाले व बहुत ही कम उम्र में संघर्षों से आगे बढ़ने वाले और अल्पायु में ही जिला अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद को प्राप्त किया इससे लोगों के बीच में काम करने के जुनून लग्न,शीलता,कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए विश्व कायस्थ महासंघ द्वारा जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है उसे लेकर जिले,नगर,घर परिवार में हर्ष का माहौल व्याप्त है।