जय प्रकाश वर्मा (करमा)
सोनभद्र। युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल दल व अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में मिर्जापुर जनपद के मझवां ब्लाक के बरैनी ग्राम पंचायत में मंगलवार को वृक्षारोपण कर पौधों के बचाने का संकल्प लिया गया व पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।वही अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव पं0 श्री सत्येन्द्र मिश्रा व युवक मंगल दल के जिलामहामंत्री श्री मनोज कुमार दीक्षित ने संयुक्त रूप से बताया कि मनुष्य भोजन और पानी के बिना कुछ समय जीवित रह सकता है लेकिन आक्सीजन के बिना एक क्षण जीवित रह पाना मुश्किल है।उन्होंने बताया कि पौधरोपण करना बड़ी बात नहीं है।पौधे का संरक्षण कर पाना बड़ी बात है।लगाने के लिए तो इतने वृक्ष लगाए जा चुके हैं पृथ्वी पर अब तक पूरा वृक्ष जीवित रहा होता तो सारे पृथ्वी पर वृक्ष ही वृक्ष होते।वही अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अभिषेक सिंह उर्फ रिशु व जिलाध्यक्ष श्री अगस्त कुमार उपाध्याय ने बताया की बिना वृक्ष के मानसून बनना सम्भव नहीं है।जैसे कि इस बार वैश्विक महामारी कोरोना में लॉकडाउन होने के बाद पूरे कल कारखाने बन्द हो गए जिसका लाभ पर्यावरण को मिला इस बार औसत से अधिक वर्षा समय से पहले होना शुरू हो गया।और दिन पर दिन वृक्षो की भी संख्या बढ़ती जा रही।जिसका परिणाम सामने है।
इस मौके पर वैभव मिश्रा अमन विनय कुमार सिंह मृगादित्य शेचु बिन्द इत्यादि लोग मौजूद रहे।