प्रमोद गुप्ता -(राबर्टसगंज)
1- राबर्ट्सगंज ब्लॉक पर राष्ट्रपति के नामित दिया ज्ञापन
2- करो ना महामारी में सरकार लगातार बढ़ा रही डीजल/पेट्रोल का मूल्य
सोनभद्र- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा डीजल /पेट्रोल के लगातार मूल्य वृद्धि को लेकर राष्ट्रपति के नामित ज्ञापन जिले के समस्त ब्लॉको पर दिया गया इसी को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गौड़ के निर्देश पर राबर्ट्सगंज ब्लॉक पर भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वीडियो रावटसगंज को ज्ञापन दे दाम वापस लेने की बात कही ।आज कांग्रेस पार्टी सोनभद्र ने अरविंद सिंह की अध्य्क्षता में ब्लॉक राबर्ट्सगंज पर ज्ञापन दिया गया ।पार्टी पूरे देश के अंदर डीजल पेट्रोल के मूल्य वृद्धि को वापस लेने की बात लगातार कांग्रेस कह रही है वर्तमान जो देश के हालात हैं जहां हर व्यक्ति करोना जैसी महामारी से जूझ रहा है आम जीवन व्यतीत करना काफी कठिन हो चुका है, करोड़ों के रोजगार जा चुके हैं, किसानी का समय है, वर्तमान समय में सरकार द्वारा बेतहाशा वृद्धि करना यह सीधे-सीधे आम जनमानस के हितों के विपरीत है इसको लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार बढ़ी कीमत वापस करने की बात कर रही है ।
मई 2014 में जब भाजपा ने सत्ता संभाली थी उस समय पेट्रोल उत्पाद शुल्क 9.20 पैसे प्रति लीटर एवं डीजल पर 3.46 रू0 प्रति लीटर था पिछले 6 सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल का उत्पादन शुल्क में 23.78 रूपया प्रति लीटर एवं डीजल में 28.37 रुपए प्रति लीटर के अतिरिक्त बढ़ोतरी कर दी है चौंकाने वाली बात यह भी है कि पिछले 6 सालों में भाजपा सरकार द्वारा डीजल के उत्पाद शुल्क में 820% व पेट्रोल के उत्पात शुल्क में 254% की वृद्धि की गई है ।भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे(आशु) ने कहा कि 24 जून 2020 को कच्चे तेल का अंतरराष्ट्रीय भाव 43.41 एक अमेरिकी डालर प्रति बैरल था जो रुपए का भाव 3288.71रुपये प्रति बैरल बनता है एक बैरल में 159 लीटर होते हैं इसलिए 24 जून 2020 को कच्चे तेल का प्रति लीटर भाव 20.68 रू0 बनता है इसके विपरीत पेट्रोल डीजल के मूल्य आसमान छू कर 80 रू0 प्रति लीटर पहुंच गए हैं। आशु दुबे ने कहा की वर्तमान समय में किसानी का भी समय है किसानों की आमदनी भी काफी कम हो चुकी है उनको खेती से कमाई भी नहीं हो पा रही है इस स्थिति में डीजल का दाम इतना ज्यादा बढ़ जाना उनके ऊपर एकत्रित बड़ा भार है हमारे देश का किसान हमें अन्न पहुंचाता है इन सब बातों को सरकार को ध्यान में रखना चाहिए डीजल पेट्रोल का बढ़ा दाम रोजमर्रा की चीजों को महंगा कर देगा । वर्तमान समय की महामारी में अतिरिक्त भार लेने की स्थिति में कोई भी व्यक्ति नहीं है इसको देखते हुए सरकार को तत्काल प्रभाव से बढ़ी कीमतों को वापस कर लेना चाहिए लेकिन सरकार के मन में क्या चल रहा है यह बात नही समझ आ रही । इसी को लेकर आज कांग्रेस पार्टी के साथियों ने ब्लॉक पर जाकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया ।मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में जिला उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस मनोज मिश्रा ,जिला सचिव युवा कांग्रेस शांतनु श्रीवास्तव, जितेंद्र देव पांडे,राजीव त्रिपाठी, विधानसभा अध्यक्ष श्रीकांत मिश्र,रामानंद पांडेय,प्रमोद पांडेय ,सालिक राम कन्नौजिया,समीम अख्तर,विवेक पटेल,प्रदीप चौबे , अमरावती,मंजू,अमित सिंह,मुख्य रूप से उपस्थित रहे।