सोनभद्र कार्यालय
दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के अमवार में गोवंश के तीन फरार आरोपियों की तलाश में कोतवाली पुलिस की दो टीमें छत्तीसगढ़ झारखंड एवं जनपद के कई हिस्सों में लगातार ताबड़तोड़ रात्रि से लेकर रविवार पूरे दिन मुखबिर के सुराग पर छापेमारी अभियान चलाया लेकिन फरार तीनों आरोपियों का कहीं सुराग पुलिस को हाथ नहीं लगा । कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि झारखंड छत्तीसगढ़ के अलावा जनपद के कई हिस्सों में लगातार छापेमारी सुराग के आधार पर की जा रही है लेकिन तीनों फरार आरोपी पुलिस को चकमा देकर इधर उधर फरार हो जा रहे हैं ।प्रभारी निरीक्षक ने दावा किया है कि आरोपी कहीं भी हो उनको ढूंढ निकाला जाएगा ऐसे जघन्य आरोपियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा तीनों आरोपियों को कानून के हवाले और जेल के सलाखों के पीछे भेजा जाएगा । उन्होंने कहा की ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर और सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक महिला समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।इस मामले में तीन और आरोपी हैं उनकी तलाश पुलिस टीम बड़ी सर गर्मी से कर रही है । पुलिस ने दावा किया है कि शीघ्र ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे ।बता दें कि अमवार में बृहस्पतिवार की रात में एक घर में कुछ व्यक्तियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था