Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

सोनभद्र। आपको बताते चलें की शासन द्वारा 2010 के बाद नियुक्ति पाए हुए शिक्षकों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य कल से प्रारंभ हो रहा है। जहां अपर जिलाधिकारी कार्यालय में शिक्षकों के मूल अभिलेखों का सत्यापन किया जाना है जिस हेतु पूरे जिले से शिक्षकों की काफी संख्या पहुंचने की उम्मीद है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष योगेश पांडे ने जिलाधिकारी सोनभद्र को इस हेतु ज्ञापन दिया की सत्यापन में काफी मात्रा में भीड़ होने पर इस महामारी की बढ़ने की आशंका बनी रहेगी ।इस हेतु लोगों को ब्लॉक वाइज अलग अलग समय पर बुलाया जाए। जिससे कि शिक्षकों के मूल अभिलेखों का सत्यापन भी हो जाए और इस वैश्विक महामारी में के लिए आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो सके। इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष योगेश पांडे, महामंत्री रविंद्र नाथ चौधरी, संगठन के संरक्षक जय प्रकाश राय, जिला उपाध्यक्ष गणेश पांडे ,संगठन के लीगल एडवाइजर व कार्यालय अध्यक्ष रविंद्र भी मौजूद थे।