Loading

सोनभद्र कार्यालय

रेणुकूट(सोनभद्र)। स्थानीय वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी ने पिपरी रेंजर वी के पांडेय समेत तीन लोगों को खाड़पाथर में वन भूमि पर कब्जे को तत्काल हटाते हुए कार्रवाई करने को पत्र जारी किया है। पत्र पाकर पिपरी रेंजर वी के पांडेय बुधवार को मौके पर पहुंच गए और वन भूमि पर गड़ी लकड़ियां बरामद की। प्रभागीय वन अधिकारी एम पी सिंह ने पत्र जारी कर कहा है कि पिछले दिनों वे जब पौधरोपण का निरीक्षण करने खाड़पाथर क्षेत्र में गए थे उस समय देखा गया कि कुछ खटाल वाले वन क्षेत्र में झोपड़ी लगाकर गायों को बांधते हैं जिसमें वन क्षेत्र से हरे पेड़ काट कर लगाया जाना प्रतीत हो रहा है। इसके अलावा क्रिया कुटी आश्रम द्वारा भी वन भूमि को कंटीले तारों से घेरकर पौधरोपण किया गया है। उन्होंने पिपरी रेंजर वीके पांडेय, डिप्टी रेंजर दीपचंद और वनरक्षक मदनलाल को पत्र जारी कर तत्काल मौके पर जाकर कार्यवाही करने को पत्र लिखा है। आदेश के अनुपालन में बुधवार को वन विभाग की टीम खाड़पाथर क्षेत्र में पहुंची और वन भूमि पर गड़ी बल्लियों को वाहन में लाद कर रेंज कार्यालय ले आई। पिपरी रेंजर ने बताया कि विभागीय टीम पहुंचने पर अतिक्रमणकारी भाग खड़े हुए जिससे मौके पर कोई नहीं मिला। आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन पर कार्रवाई की जाएगी।