Loading

घोरावल

स्थानीय खुटहा गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम जैनेंद्र सिंह को ज्ञापन देकर उनके मोहल्ले में बरसात में भरे पानी के समस्या के समाधान करने की गुहार लगाई है।
बताया कि खुटहा में बुढ़िया का नारा मोहल्ले में उन लोगों का घर है।इस समय मोहल्ले में बरसात का पानी जमा हो गया है।मोहल्ले में तीन तरफ सड़क है, जहां हमेशा पानी जमा रहने से उनके घर कभी भी धराशायी हो सकते हैं। मोहल्ले में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नही है, जिससे वहां बरसात में पानी भर जाता है और उन्हें अपने ही घर में डर के साए रहना पड़ता है।एसडीएम ने ग्रामीणों को यथाशीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।इस मौके पर तेजबहादुर पटेल, वकील अहमद,भोलई कोल, प्यारे इत्यादि मौजूद रहे।