Loading

जयप्रकाश वर्मा -(करमा)

करमा/सोनभद्र। स्थानीय क्षेत्र ककराही में चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया चोरो ने ग्रामपंचायत ककराही में लगे सोलर पैनल को निशाना बनाया बीति रात में ककराही में प्राथमिक विद्यालय ककराही के गेट के पास से पैनल बैटरी, गोपीनाथ केशरी के दरवाज़े से बैटरी,मिश्री लाल मौर्य के दरवाजे से बैटरी,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ककराही के तिराहे से बैटरी पैनल तथा जायसवाल किराना स्टोर विकास जायसवाल के ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा किये थे जिसकी बैटरी चुरा ले गए ग्रामीणों में चोरी के घटना से दहशत का माहौल एक तरफ करोंना के डर से लोग घरों से बाहर नही निकल रहे जिससे चोरो को मौका मिल जा रहा है जो अपने काम को अंजाम देने में सफल हो जा रहे है वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककराही का नया भवन नसेरियो का अड्डा बन गया है।