राजाराम /म्योरपुर
सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आरंगपानी में एक युक्ति ने संदिग्ध परिस्थिति में अपने दुपट्टे के सहारे पलाश के पेड़ पर लटकता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भिजवा दिया जानकारी के अनुसार रविवार को भोर में ही राजमन यादव की 18 वर्षीय पुत्री सविता निवासी आरंगपानी ने अपने घर के सामने स्थित पलाश के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई जिसे घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई ग्राम प्रधान ब्रह्मदेव की सूचना पर पहुंचे एसआई राजेश मौर्या ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दूद्धी भिजवा दिया युक्ति ने किस परिस्थिति में फांसी लगाई इसका खुलासा नहीं हो सका।