Loading

सोनभद्र कार्यालय

विंढमगंज। थाने पर आज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आगामी नागपंचमी त्यौहार, बकरीद,व रक्षाबंधन को लेकर क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ पीसकमेटी की मीटिंग की गई। मीटिंग में थानाध्यक्ष ने मौजूद लोगों से किसी प्रकार की कोई समस्या के बाबत पूछताछ किया गया जिसमें दोनों समुदाय के संभ्रांत जनों ने किसी प्रकार की समस्या नहीं होना बताया गया । त्योहार संपन्न करने के संबंध में थानाध्यक्ष ने कहां की कोरोनावायरस के मद्देनजर सरकार के द्वारा निर्गत आदेश निर्देश से सभी भली भांति अवगत अवगत है तथा निर्देशों को पूरी तरह से पालन में किसी भी तरह की कोई देव धाम नहीं आने चाहिए और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ नही लगाएंगे। इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर सुहेल खान शाहरुख खान दिनेश प्रसाद यादव उदय जयसवाल प्रेम कुमार नसीम अंसारी अनिल सिद्दीकी नईम खान रमाशंकर उमेश कुमार राजू गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौके पर मौजूद थे