जयप्रकाश वर्मा-(करमा)
सोनभद्र। खाद्य के नाम पर मोरंग, अकड़ी, पत्थर के टुकड़े पाए जाने पर घेवरी गांव के किसान ने जिला कृषि अधिकारी व थानाध्यक्ष कर्मा को प्रार्थना पत्र देकर फर्जी खाद्य विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की, मामला प्रकाश में आते ही अन्य किसान में भी बेचैनी, कर्मा थाना क्षेत्र के घेवरी गांव निवासी किसान राम सचन यादव उर्फ पकौड़ी लाल पुत्र हीरालाल ने अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचना दिया है वह 13 जुलाई को ऐलाही खैराही स्थित दुकान किसान खाद व बीज भंडार मालिक सुबाष चन्द्र मौर्य से 18 बोरी डी ए पी खाद आईपीएल ब्रांड रुपया 19800 में व यूरिया भी खरीद कर ले गया, खेत में खाद डाल दिया,10 दिन बाद भी खाद जैसे थी वैसे ही रह गई, खेत में जाकर देखा तो सभी खाद अकड़ी, मोरंग की तरह पड़ी है, खाद को बिन कर बाहर निकाला तो वह फोड़ने पर भी नहीं फूटी, जब कि अन्य खाद तीन दिन में ही गलने लगी, जब मै दुकान दार के पास शिकायत लेकर गया तो वे बहाना बनाने लगे, बोले यह खाद 04 महीने बाद घुलकर खेत में काम करेगी, हमने कहा कि आप खाद के जगह मोरंग बेच दिए, हमारा पैसा वापस करिए, तो वह गाली गलौज, मार पीट करने की बात करने लगे, प्रार्थी जिला कृषि अधिकारी व थानाध्यक्ष कर्मा को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर फर्जी खाद विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए आर्थिक तंगी झेल रहे किसान ने अपना पैसा वापस कराने की मांग की है, फर्जी खाद बिक्री की खबर सुनते ही आस पास के गांव के किसानों को भयभीत है, सभी को आशंका है कि जो लोग उक्त ब्रांड की खाद खरीदे है सभी की यही दशा होगी, कर्मा थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि अभी प्रार्थना पत्र नहीं मिला है, मिलेगा तो दुकान दार के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।