Loading

आकाशदीप मिश्र (संवाददाता) शक्तिनगर

– अवैध असलहा की दोस्ती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे।

– आए दिन नगर में असलहाधारियों के पकड़ से जनता में डर का माहौल।

ऊर्जांचल। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्र के नेतृत्व में दो अभियुक्तों का आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया। कानपुर के बीकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की विकास दुबे द्वारा हत्या किए जाने के बाद यूपी पुलिस की नींद जागी तो प्रदेश के सभी जनपदों में अपराधियों की उल्टी गिनती गिनती शुरू हो गई। जिसके अंतर्गत सभी जनपद में अपराधियों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोनभद्र जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष मुहीम चलाया जा रहा है। यह परीक्षेत्र अधिकारी विजय शंकर मिश्र के निर्देशन में शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एसएसआई गंगाधर मौर्य व कॉन्स्टेबल जितेश सिंह द्वारा अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र मल्लू स्वीपर निवासी काली मंदिर शक्तिनगर एवं एसआई सुनील दीक्षित व कांस्टेबल सुरेश यादव द्वारा अभियुक्त सागर कुमार पुत्र रामजी निवासी काली मंदिर शक्तिनगर को देसी तमंचा वह जिंदा कारतूस के साथ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। शक्तिनगर पुलिस द्वारा आए दिन अपराधियों पर कसे जा रहे शिकंजे से क्षेत्र में अवैध कार्य करने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। वही शक्तिनगर जनता में डर का माहौल है कि इतनी संख्या में देसी तमंचे के साथ नगर में अपराधी छिपे हुए हैं, जो कभी भी कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। कानपुर वाला विकास दुबे कांड के बाद अपराधियों पर लगाम लगाने की उत्तर प्रदेश पुलिस की योजना का स्वागत है परंतु इतनी संख्या में असलहाधारी समाज के भीतर छुपे हुए हैं, जिससे हर व्यक्ति आतंकित है कि उसका पड़ोसी कहीं अपराधी ना हो। शक्तिनगर पुलिस के मुहिम से अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है, वही आम जनमानस में चर्चा है कि अभियान सफल करने हेतु किसी निर्दोष की बली ना चढ जाए।