Loading

सोनभद्र/ मिर्जापुर(प्रमोद गुप्ता)। आज समय 7:30 बजे के करीब थाना अहरौरा क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा जी पहाड़ी पर मोटरसाइकिल (UP64P0460 ) सवार अनिल कुमार पुत्र दूधनाथ उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ढूटेर थाना शाहगंज का किसी अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई, सूचना पर थाना प्रभारी अहरौरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया,अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।