Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र (प्रमोद गुप्ता)। रक्षाबन्धन का त्योहार बहुत ही महत्त्वपुर्ण एवं भाई बहन के प्रेम का प्रतीक हैं इस पर्व पर बहने भाइयो की कलाइयों में रक्षा सूत्र बांध भाई के सुख समृद्धि एवं शांति की कामना करतीं है वही भाई भी पूरी जिंदगी बहनों के सुरक्षा का संकल्प लेता है रक्षाबन्धन में राखी या रक्षा का सबसे अधिक महत्व है।राखी कच्चे सूत जैसे सस्ती वस्तु से लेकर रंगीन कलावे, रेशमी धागे, तथा सोने या चाँदी जैसी मँहगी वस्तु तक की हो सकती है। रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का प्रसिद्ध त्योहार है, रक्षा का मतलब सुरक्षा और बंधन का मतलब बाध्य है। रक्षाबंधन के दिन बहने भगवान से अपने भाईयों की तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना करती है।बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाने के बदले भाई बहन को उपहार भेंट करते है इस त्योहार के दिन सभी परिवार एक हो जाते है।
बताते चले कि रक्षाबन्धन एक हिन्दू व जैन त्योहार है जो प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।