Loading

सोनभद्र कार्यालय

दुध्दी। आज देश के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम मंदिर के हेतु भूमिपूजन कर शिलान्यास किया गया ! इस दौरान विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल दुद्धी प्रखण्ड के कार्यकर्ताओं ने दुद्धी के श्री संकट मोचन मन्दिर पर सुंदर कांड का पाठ कर ५०१ दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया इस उपरांत २१किलो लड्डू का वितरण भी किया गया,इस दौरान संगठन मंत्री चंदन जी, बिहिप संरक्षक मण्डल के चेतन श्रीवास्तव,संदीप गुप्ता,बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक आलोक जायसवाल ने कहा आज ”श्रीराम के नाम की तरह ही अयोध्या में बनने वाला ये भव्य राममंदिर भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत का द्योतक होगा।
हमें ये सुनिश्चित करना है कि भगवान श्रीराम का संदेश, राममंदिर का संदेश, हमारी हजारों वर्षों की परंपरा का संदेश, कैसे पूरे विश्व तक निरंतर पहुंचता रहे।” आज हिन्दू समाज के लोगो के लिये बहुत ही यादगार दिन है आज अयोध्या की पावन भूमि पे श्रीराम मंदिर हेतु भूमि पूजन किया गया है आज हम सब हिन्दू भाई बहन मिलकर अपने अपने घरों पर दीपक,व सुंदरकांड का पाठ कर के इस क्षण यादगार बना रहे है।

इस दौरान मनीष जायसवाल,विकास अग्रहरी(प्रखण्ड सह मंत्री),विकास जौहरी(प्रखण्ड उपाध्यक्ष),भोलू जायसवाल,सोनू जायसवाल,कौशलेंद्र प्रताप सिंह,अनुरोध गुप्ता,मोहित जायसवाल,शनि कश्यप,पंकज अग्रहरी सहित कार्यकर्ता गण मौजूद रहे! कार्यक्रम में सोशल डिसेंट का पूरा ध्यान रखा गया।