सोनभद्र कार्यालय
१- ग्राम प्रधान स्वत: साफ-सफाई का चलाया अभियान
२- स्वच्छता के नाम पर कलंकित है तरावा गांव
सोनभद्र (तरावा)। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत तरावाॅ में गंदगी का अंबार लगा जिसे देख ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के दरवाजे पर जाकर नाराजगी जताई और कहा कि देश में कोरोनावायरस महामारी के चलते इस वर्ष हम लोग गंदगी से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे गंदगी से हम लोग कब तक सामना करते रहेंगे। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर वापस जाने को कहा। एक तरफ देश में सैनिटाइजर अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।