संदीप कुमार शर्मा-(अनपरा)
सोनभद्र-: अनपरा परिक्षेत्र में ऑड़ी मोड़ से शक्तिनगर तक चल रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य के कारण सड़क किनारे की स्थित सैंकड़ो दुकानें हटा दी गयी थी सड़क के निर्धारित क्षेत्र के बाद किनारे बची शेष जगह पर उन्ही दुकानदारों द्वारा अपना व्यवसाय सुरु कर जीविका उपार्जन करने की कोसिस को अनपरा बोर्ड एवम लैंको पावर द्वारा रोक कर उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा कर दिया है शनिवार को सॉर्ड असोसिएशन वेलफेयर की अध्यक्ष रीना सिंह ने दुकानदारों की दशा एवम संकट को देखते हुए कहा कि जब ये लोग 20 से 30 वर्षों तक यहा दुकान लगा कर किसी तरह अपनी जीविका उपार्जन कर रहे थे तो लैंको पावर एवम अनपरा परियोजना प्रबंधन द्वरा किया जा रहा कार्य अनैतिक एवम अमानवीय है गरीब और छोटे दुकानदारो को परेशान नही किया जाय कोविड के कारण वैसे ही इनलोगो की स्थिति खराब है ऐसे में इनकी मदद की जानी चाहिए समाज सेवी आशीष मिश्र ने भी कहा कि परियोजनाएं लंबे समय से रह रहे दुकानदारों को नही हटा सकता परियोजनाए अपने परिसर की दीवारों को सुरक्षा की दृष्टि से ऊंचा करवा लें इस महामारी में चल रहे आर्थिक संकट में दुकानदारों की लडाई को अवश्य लड़ा जाएगा एवम इनके साथ न्याय किया जाय इसकी मांग की जाती है सैंकड़ो दुकानदारों ने प्रबंधन के प्रति विरोध जताया एवम थानाध्यक्ष के नाम प्रार्थना पत्र दिया कि बीस तीस साल से बसे लोग की रोजगार को नष्ट होने से बचाया जाए श्री राम ठाकुर रामधनी गुप्ता धर्मेंद्र राजकुमार सोनी कृष्ण कुमार गुप्ता ललिता देवी शिव कुमारी देवी सहित सैंकड़ो दुकानदार मौजूद रहे।