जयप्रकाश वर्मा (करमा)
सोनभद्र। आज दिनांक 08/08/20 को रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से यूट्यूब लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सोनभद्र जिले के विभिन्न गाँव के किसान भाइयों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपने धान की फसल में रोग एवं कीट नियंत्रण से संबंधित अनेक समस्याओं को वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ एन के सिंह कृषि विज्ञान केंद्र वाराणसी से समाधान पाया और कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को उनके मिर्च गोभी बैगन मक्का में भी लगने वाले कीट और रोग के निदान का तरीका बताया।इस कार्यक्रम को किसान भाई बाद में भी लिंक के द्वारा देख सकते हैं।इस कार्यक्रम के माध्यम से किसान भाइयों को रिलायंस फाउंडेशन के निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1800-419-8800 के बारे में भी बताया गया जिसके माध्यम से किसान अपनी कृषि पशुपालन और मौसम संबंधित जानकारी विशेषज्ञ के माध्यम से सुबह 9:30 से शाम 7:30 बजे तक सोमवार से शनिवार तक ले सकते हैं।