सोनभद्र कार्यालय
दुद्धी/सोनभद्र| धनौरा गांव स्थित नन्हकू बाबा धाम पर विश्व आदिवासी दिवस’ हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो द्वारा आदिवासी परंपराओं और रीति-रिवाजों के साथ पूजन अर्चन कर नन्हकू बाबा धाम पर आदिवासियों के रक्षा का संकल्प लिया|इसके बाद श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किये|इस अवसर पर विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि आदिवासी शब्द दो शब्दों यानी ‘आदि’ और ‘वासी’ से मिल कर बना हुआ है। इसके अर्थ की बात करें तो इसका मतलब मूल निवासी होता है। बता दें कि हमारे देश भारत की जनसंख्या का 8.6% (10 करोड़) के बराबर एक बड़ा हिस्सा आदिवासियों का है।आदिवासियों को पुरातन लेखों में अत्विका और वनवासी भी कहा गया है।कहा कि समाज को एक जुट होकर शिक्षित बनकर नशामुक्त समाज बनाकर उत्थान की बात सोचनी चाहिए|
जानकारी के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र संघ ने 9 अगस्त 1982 को आदिवासियों के हित में एक विशेष बैठक आयोजित की थी। तब से इस तारीख को ‘विश्व आदिवासी दिवस’ के रूप में मनाया जाने लगा।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह गोंड,रामलोचन तिवारी ,रामेश्वर राय , महेशानंद भाई , विन्ध्येश्वरी प्रसाद ,जिला पंचायत सदस्य मानसिंह, बीरेंद्र सिंह , फौजदार सिंह परस्ते, बुद्धिनारायण खरवार जिलाध्यक्ष खरवार महासभा , संजय कुमार पूर्व प्रधान ,दशरथ कुमार ,रंगराजन चेरों, अरुण ताड़े,डॉ गौरव सिंह ,विक्की तिवारी , बभनी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधी शीतल गोंड,बिरक्षन पनिका जिलापंचायत सदस्य किरबिल,मीरा गोंड़,विकाश कुमार ,हर्ष जायसवाल वहीं कोतवाली के एसआई लालबहादुर बिंद मय फोर्स मौजूद रहें|कार्यक्रम की अध्यक्षता रामलोचन तिवारी ,संचालन फौजदार परस्ते ने किया|पूजन का कार्य पुजारी रामनाथ श्याम रेहड़ा मंदिर घिवही व प्रमुख धर्मचार्य रामनाथ श्यामा रेहड़ा मंदिर ने किया|