Loading

घोरावल (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)। श्री राम जन्म भूमि पूजन दिवस के अवसर पर सोनभद्र से अयोध्या गए हुए विहिप के पदाधिकारियों को जो प्रसाद प्राप्त हुआ था आज वह विहिप के विभाग संगठन मंत्री सतीश पाठक के द्वारा घोरावल पहुंचा।बजरंग दल के जिला बलोपासना प्रमुख प्रसून कुमार ने अयोध्या से आए हुए प्रसाद को नगर के राम भक्तों में वितरित किया, प्रसाद पाकर नगर के लोग काफी उत्साहित दिखे। कोरोना महामारी के कारण नगर के आम जनमानस भूमि पूजन दिवस के अवसर पर अयोध्या धाम नहीं पहुंच पाए थे, परंतु शाम को नगर के लोगों द्वारा अपने घरों को दीपों से सजा कर अपने उत्साह को व्यक्त किया गया था।
आज जबकि नगर के लोगों को प्रसाद प्राप्त हुआ तो वह फूले नहीं समाए और जय श्री राम का जयघोष करते हुए प्रसाद ग्रहण किए।