जयप्रकाश वर्मा (करमा) ककराही
सोनभद्र। करमा थाना अन्तर्गत पगिया मोड़ स्थित डीलाही में बीती रात चोरों ने रोहित बीज भंडार प्रदीप मौर्य पुत्र जवाहीर लाल की दुकान को निशाना बनाया। प्रदीप मौर्य हर रोज की तरह दुकान खोलने के लिए शटर में चाबी लगा रहे थे तो दुकान खुला हुआ मिला तो शक हुआ शटर उठा कर देखे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और काउंटर टूटा हुआ था। और काउंटर का दराज गायब था जिसमें पैसा रखा हुआ था। उनकी माने तो दुकान से लगभग (41-42 हजार रुपए) नगदी गायब था। और एक मोबाइल सीसी कैमरा और एक दीवाल घड़ी भी ले गए। जिसकी सूचना तत्काल 112 पर दिया गया और मोबाइल के द्वारा थाने पर भी सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही 112 और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर मुआयना कर थाने पर तहरीर देने की बात कह कर चले गए। लोग इस बात से परेशान हैं कि आए दिन चोर चोरी को अंजाम देते रहते हैं। और ना तो प्रशासन कुछ कर पाती है और ना तो स्थानीय लोग कुछ कर पा रहे हैं।
एक बार चोर पकड़ा भी गया था तो सुलह करा कर थाने से छोड़ दिया गया था। जिससे चोरों का मन और बढ़ रहा है। आसपास रहने वाले दुकानदार व स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। अभी कुछ दिन पहले ककराही के चौराहे पर लगे सोलर लाइट से बैटरी चुरा ले गए थे। उसका भी पता नहीं चल पाया है। इस चौराहे पर आए दिन कभी गुमती टूटता है तो कभी किसी के घर में चोरी हो जाती है तो कहीं बैटरी चोरी हो जाती है तो किसी का ताला तोड़ दिया जाता है ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती रहती है इसके बाद भी प्रशासन आंख बंद कर के चुप रहना ही बेहतर समझती है। और बगल में अजीत मौर्य पुत्र हरिचरन मौर्य की दुकान का चौथी बार ताला तोड़ दिए लेकिन शटर नहीं खुला और उसको उसी तरह छोड़ दिए। और बगल में देशी शराब का ठेका भी है। जहां एक दो लोग सोते भी हैं।इसके बाद भी चोर अपना काम कर जाते हैं और किसी को कानो कान भनक तक नहीं होती। यह भी एक सोचने वाली बात है की बगल में ताला टूट रहा है सटर उठ रहा है और वहां सोने वाले बड़ी आसानी से कह कर चले जाते हैं कि हमें कुछ पता नहीं है।