Loading

सोनभद्र (प्रमोद गुप्ता)। युवा सामाजिक संगठन युवा भारत ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती रागिनी मिश्रा ने निवासी रॉबर्ट्सगंज ऊर्जावान युवा संदीप जायसवाल को राष्ट्रीय प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी एंव उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है।संगठन ने उम्मीद जताई है कि जायसवाल संगठन के नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।श्रीमती रागिनी ने बताया कि संगठन का विस्तारीकरण प्रारम्भ किया जा चुका है,जिसके अंतर्गत आज उत्तर प्रदेश के प्रभारी की घोषणा की गई है।अन्य प्रदेशों के प्रभारी/अध्यक्ष की घोषणा भी जल्द की जाएगी।उक्त अवसर पर युवक मंगल दल के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार पाण्डेय, जिला महामंत्री मनोज कुमार दीक्षित,अजित पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।