Loading

सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)

प्रदेश स्तरीय उड़ान प्रतियोगिता में एक बार पुनः घोरावल के प्राथमिक विद्यालय बिसरेखी की छात्रा ईमान अख्तर पुत्री ताज मोहम्मद ने सोनभद्र जनपद के नाम रौशन किया है। जनपद सोनभद्र से वह एकमात्र चयनित विजेता बनी हैं । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के प्रेणना , समर्पण और खंड शिक्षा अधिकारी श्री उदय चंद रॉय के मेहनत से जनपद और घोरावल ब्लॉक नित नई ऊँचाई पर जा रहा है । बीएसए डॉ गोरख नाथ पटेल और खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय चंद रॉय ने छात्रा की उज्जवल भविष्य की कामना की व बिसरेखी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कौशर जहां सिद्दीकी और उनके समस्त स्टाफ को छात्रा के चयन पर बधाई दी ।