सोनभद्र कार्यालय
रेणुकूट/सोनभद्र। ऊर्जा क्षेत्र में निजी करण रोकने तथा अवर अभियंताओं /प्रोन्नत अभियंताओं के विभिन्न सूत्री मांगों/ समस्याओं को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन पिपरी शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा अधीक्षण अभियंता जल विद्युत उत्पादन मंडल पिपरी के कार्यालय के समक्ष ध्यानाकर्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में बोलते हुए संगठन के अध्यक्ष प्रदीप सेन ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार ने निजी करण पर कदम बढ़ाए तो हमारा संगठन जोरदार ढंग से विरोध करेगा एवं अपनी जायज मांगों को जनता के बीच ले जाकर जागरूकता अभियान चलाएगा ताकि सरकार की गलत नीतियों को जनता समझ सके एवं हमारा सहयोग करें ।संगठन के सचिव सुरेंद्र पटेल ने अपनी मांगों के बारे में विस्तार से संगठन के सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया इस अवसर पर इंजीनियर सुशील कुमार सिंह, इं वीरभान परिहार इं श्याम प्रवेश ,इं दिव्यांशु ,इं मुरहू, इं संतोष मौर्या, इं गोविंद, इं दुर्गेश एवं इं पंकज कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे।