सोनभद्र कार्यालय
● मुनकाद अली जी पूर्व सांसद राज्य सभा प्रदेश अध्यक्ष बसपा
सोनभद्र। दिनांक 8 सितंबर 2020 को बहुजन समाज पार्टी के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय माननीय मुनकाद अली साहब सांसद राज सभा व मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रयागराज मंडल मिर्जापुर मंडल एवं बसपा प्रभारी उत्तराखंड,माननीय डॉ 0 रामकुमार कुरील साहब मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रयागराज मिर्जापुर मंडल ,,माननीय डॉ0 अशोक कुमार गौतम साहब मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रयागराज मिर्जापुर मंडल वह माननीय अमरेंद्र बहादुर भारतीय साहब,, मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रयागराज मिर्जापुर मंडल एवं मान्य0 गुड्डू राम चमार साहब मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रयागराज एवं मिर्जापुर मंडल के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पदाधिकारी गण भाजपा छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें माननीय महेश द्विवेदी जी पूर्व मंडल महामंत्री भाजपा व माननीय चंद्र कांत पांडे उर्फ मनीष पांडे जी भाजपा के पूर्व पदाधिकारी रहे।
जिन्होंने आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय पर आधारित प्रदेश के विकास के लिए कानून का राज स्थापित करने के लिए आदरणीय माननीय बहन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व में सरकार बने और सही मायने में सभी वर्गों सभी धर्मों का सम्मान बसपा में ही सुरक्षित है। ऐसा इन्होंने कहा इस दौरान मा0 श्री बी0 सागर पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व सदस्य वाणिज्य कर सलाहकार समिति उ0 प्र0 शाशन व सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल, मा0 सुबोध राम साहब पूर्व विधान परिषद सदस्य व मुख्य सेक्टर प्रभारी ,माननीय सत्यनारायण जैसल साहब , मा0 रामविचार गौतम साहब ,मा0 राजनारायन निराला साहब मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मण्डल ,,श्री निशांत कुशवाहा जी सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मण्डल सभी जिलाध्यक्ष गण मा0 कमला शंकर भारती जी, श्री राजेश जी , श्री। कमलेश गोंड़ जी ,एवं मा0 सत्यप्रकाश पंखा जी पूर्व उप सचिव एवं जिला सचिव /प्रभारी दुद्धि ,वीरेंद्र मौर्य जी , एड0 वीरेंद्र कुमार जी धर्मेंद्र कुमार आदि लोग रहैं ।