ईश्वर जायसवाल-(डाला)
डाला। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शस्त्र बरामदगी अभियान में हाथीनाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के दुद्धी रोड पर हाथिनाला पार्क समीप पुलिया के पास एक युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 8.20पर हाथीनाला पुलिस गढ़दरवा से गश्त करके लौट रही थी तो पार्क के पास पुलिया पर बैठा युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने दौडाकर पक़ड लिया, पकडने के बाद पुलिस द्वारा भागने कारण पुछ कर जमा तलाशी लिया तो एक कट्टा बरामद हुआ, पूछताज के दौरान युवक ने भागने का बाताया की मेरे पास एक कट्टा था जिससे हम लोगों को डराकर पैसा छिन लेते थे, युवक को हाथीनाला पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताज के दौरान युवक ने अपना नाम अमित उर्फ रवि पुत्र प्रदीप कुमार निवासी मलिन बस्ती डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र बताया जिसके कब्जे से नाजायज एक अदद देसी कट्टा 315 बोर का बरामद हुआ ।कट्टा बरामद होने के बाद हाथीनाला पुलिस द्वारा युवक के विरुद्ध अ0 सं0-16/2020 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय ले जया गया जहां न्यायालय ने युवक को जेल भेज दिया । इस दौरान पुलिस टीम में एसआई रामकुमार सिंह, रमाशंकर, कैलाश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।