Loading

राजाराम/ म्योरपुर

सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत म्योरपुर ब्लाक के समीप गुरुवार को लगभग 8:00 बजे के करीब एक ट्रक व बाइक आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइक की ट्रक परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बाइक पर सवार 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक ने एक व्यक्ति को रौघते हुए आगे निकल गई और दो सौ मीटर लगभग जाकर रुक गई। ट्रक ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेणुकूट की ओर जा रहे बाइक सवार तथा रेणुकूट से आ रही ट्रक में सामने से टक्कर हो गई जो कि बाइक सवार रामनरेश 20 वर्ष पुत्र राम लखन और जयशंकर 15 वर्ष पुत्र रघुनाथ की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। दोनों मृतक नधिरा गांव के बताए जा रहे हैं वहीं घटना के बाद ट्रक वाहन छोड़कर ड्राईवर मौके से फरार हो गया पुलिस ने घटना की कारण बने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।