सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र। स्वर्ण भारत परिवार दिव्यांग कल्याण बोर्ड, नीति आयोग द्वारा अनपरा सोनभद्र के अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी लव वर्मा को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सदैव खेल के प्रति निष्ठा के लिए उन्हें ” स्वर्ण भारत राष्ट्रीय खेल रत्न पुरस्कार ” से सम्मानित किया गया, ये पुरस्कार समारोह राष्ट्रीय खेल दिवस ” पर आयोजित होना था किंतु कोरोना के कारण इसे ऑनलाइन माध्यम से किया गया । बता दें कि इस पुरस्कार के लिए पूरे देश से सर्वश्रेष्ठ 101 दिव्यांग खिलाड़ियों का विभिन्न खेलों क्रिकेट, वॉलीबॉल, तैराकी, एथलीट, व्हीलचेयर क्रिकेट, ताइक्वांडो, निशानेबाजी आदि खेलों से विभिन्न राज्यों से लिया गया था । लव वर्मा के इस पुरस्कार मिलने से जनपदवासियों एवं समस्त खिलाड़ियों में खुशी की लहर है एवं अनपरा के क्रिकेट खिलाड़ियों ने लव वर्मा को मिठाई खिलाकर बधाई दी ।
स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट के अध्यक्ष पीयूष पंडित, ट्रस्टी/राष्ट्रीय अध्यक्ष(महिला) अंजू पंडित,मुख्य संरक्षक ऑस्ट्रेलिया से रोशनी लाल जुड़ी, कार्यक्रम प्रभारी कंचन शर्मा एवं दिव्यांग कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शताब्दी अवस्थी रहे इसके साथ ही पीयूष पंडित ने दिव्यांग कल्याण बोर्ड के साथ स्वर्ण भारत दिव्यांग स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया की स्थापना की जो ट्रस्टी अंजू पंडित व प्रदेश अध्यक्ष अजिता सिंह के सयुंक्त संरक्षण में चलाया जाएगा एवं साथ ही प्रवक्ता स्वर्ण भारत परिवार संतोष पांडेय ने कोविड महामारी खत्म होते ही एक भव्य कार्यक्रम में सभी खिलाड़ियों को आमन्त्रित कर सम्मानित करने की घोषणा की ।
इस मौके पर दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के सेकेट्ररी हारून राशीद, क्रिकेट परफॉरमेंस पॉइंट के डायरेक्टर आरिफ़ हुसैन ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं ।