Loading

विवेक कुमार पाण्डेय/राबर्टसगंज

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली अन्तर्गत बढौली चौराहा के निकट मकान के बाहर से गाड़ी हुई चोरी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को तहरीर देकर अवगत कराया गया कि गाड़ी यूपी 65 सीएस 4389 मारुति ब्रेजा कलर सफेद चोरी हो जाने के संदर्भ में बृजेश कुमार सिंह ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पद पर तैनात है पुत्र प्रसिद्ध निवासी ई. 177 वी0डी0ए0 कॉलोनी चांदमारी बड़ालालपुर लमही वाराणसी उत्तर प्रदेश 221007 हाल मुहाल में किराए पर शीतला प्रसाद चौबे बढौली चौराहा वैद्यनाथ प्रिंटिग प्रेस के बगल में किराए पर विगत 10 वर्षों से प्रार्थी निवास करता है। जो महज कोतवाली रावटसगंज से 100 मीटर की दूरी पर है। प्रार्थी 30/1 की रात्रि लगभग 12:00 बजे तक जगा था उसके बाद प्रार्थी स्वम जब लगभग 4:00 बजे जगा तो प्रार्थी देखा कि मेरी यूपी सीएस 4389 मारुति ब्रेजा सफेद कलर की गाड़ी वहां नही खड़ी थी। तो प्राथी घबरा गया और उसके बाद प्रार्थी अपने शुभचिंतकों और अगल-बगल पूछताछ करने लगा। उसके बाद प्रार्थी डायल 112 पर कॉल किया उसके बाद मुझ प्रार्थी को 05:09 पर मैसेज प्राप्त हुआ P01102000637 पीआरबी यूपी 32 डीजी 4211 मोबाइल नंबर 731115411 से प्रार्थी की बात हुई। अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि प्रार्थी की गाड़ी यूपी 65 सीएस 4389 की चोरी हो गई है जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा करें। अब देखना यह है कि क्या गाड़ी मिलती है या ठन्डे बस्ते में पड़ जाती है।