Loading

सोनभद्र कार्यालय

● किसी भी सूरत में प्रदूषण बर्दाश्त नहीं

ओबरा(सोनभद्र)। बारी डाला ओबरा बिल्ली व आसपास के क्षेत्र में स्थित क्रशर प्लांटों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण को लेकर जिलाधिकारी के सख्त निर्देशन में उप जिलधिकारी ओबरा प्रकाश चंद, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी राधेश्याम के नेतृत्व में क्रशर व्यवसायियों की बैठक ओबरा तहसील प्रांगण में हुई। बैठक में व्यवसायियों के न पहुंचने पर उप जिलाधकारी ओबरा ने शक्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी प्लांट मालिकों को एक सप्ताह के अंदर पूरी तरह से प्रदूषण विभाग के सभी मानक पुर्ण कर लिए जाने का शक्त निर्देश दिया। उप जिलाधिकारी ओबरा प्रकाश चंद ने कहा कि बार-बार सभी क्रेशर व्यवसायियों को नोटिस दिए जाने के बाद भी लोगों द्वारा पूरी तरह से प्रदूषण रोके जाने संबंधित मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। सभी क्रेशर व्यवसायियों को एक हफ्ते की मोहलत दी जा रही है। एक हफ्ते के अंदर अगर क्रशर मालिक पूर्ण व्यवस्था नहीं कर लेते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए प्लांट को सीज कर, आरसी जारी कर दी जाएगी, क्षेत्र में फैल रहे प्रदूषण को अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।