Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

रेनुकूट। सोनभद्र। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए हर कोई अपना योगदान दे रहा है और इसी कड़ी में सोनभद्र जिले के रेनुकूट नगर में रहने वाली कई महिलाओं ने घरों के काम के साथ-साथ अपने घर में मास्क बनाकर लोगों को फ्री में दे रहे हैं। वहीं इस मास्क बनने वाली सभी महिलाओं पायल वर्मा, कुसुम शर्मा, शारदा खरवार, मुन्नी मल्ल, ममता शर्मा आदि ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी घर में इस विषम स्थिति में घर में मास्क बनाने एवं उनका उपयोग करने व जरूरतमंदो की मदद करने की अपील की है अतः हम सभी महिलाओं ने ज्यादा से ज्यादा मास्क के बनाकर जरूरतमंदों में वितरित करने का निश्चय किया है।

वहीं जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती भाजपा श्रीमती शारदा खरवार एवं कुसुम शर्मा ने कहा कि इस विषम स्थिति में लोग मास्क के लिए परेशान हो रहे हैं प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कहा है कि हम घर में बने माफ की का उपयोग कर सकते हैं अतः हम सभी महिलाएं घर में मास्क तैयार करके उन्हें निशुल्क बाटेंगे जिससे इस बिमारी पर जरूरी उपाय किए जा सके।