(मिर्जापुर कार्यालय)
मिर्जापुर-: चुनार थाना क्षेत्र में आज सोमवार को दोपहर अधेड़ महिला की करंट लगने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चुनार के सक्तेसगढ़ गांव में 50 वर्षिय सुमन सोनकर पत्नी कोमल सोनकर की मृत्यु घर में ही विद्युत करंट लगने से हो गई, सूचना पर चौकी प्रभारी सक्तेसगढ़ व उनके सहयोगी पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही में जुटे।