Loading

सोनभद्र ब्यूरो

सोनभद्र: इस वैश्विक महामारी कोरोना में जहाँ सभी लोग अपने अपने घरों में कैद है वही एक तरफ युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल दल के जिलामंत्री मनोज कुमार दीक्षित ने राबर्ट्सगंज ब्लाक के सुकृत स्थित बैजू बाबा आश्रम पर चिलचिलाती धूप में बन्दरो के लिए दाना व पानी का प्रबंध करने का बीड़ा उठाया हैं।श्री दीक्षित ने बताया की उ0 प्र0 के जनप्रिय मुख्यमंत्री जी ने अपने संबोधन में बन्दरो के लिए दाना और पानी का इंतजाम करने की बात कही थी। इसी क्रम में हम युवा माननीय मुख्यमंत्री जी से प्रेरणा लेकर बन्दरो के लिए भी दाना और पानी का व्यवस्था कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि बड़े भाग्य से मनुष्य का जीवन मिलता है तो जीवन में कुछ न कुछ परोपकार प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए।अपना पेट तो सब लोग भर लेते हैं लेकिन जो लोग किसी पशु पक्षी जानवर और अन्य जरूरतमन्दो का पेट भरे वो सच्चा इंसान होता है।वही युवक मंगल दल घोरावल के विधानसभा प्रभारी श्री संदीप जायसवाल ने बताया कि सच्चा सेवा यही है,इस संकट की घड़ी में मनुष्य अपनी जरूरतों के लिए जूझ रहा है लेकिन हम मानवो कि यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उसी अभाव में इन बेजुबानो की मदद करें क्योंकि वो सब हम लोगों के भरोसे है।और कहा कि मनुष्य का सब कुछ यही धरा रह जायेगा कुछ साथ जाने वाला नही है।इसलिए जिससे जो हो सके सभी लोग जरूरतमन्द लोगो की मदद करे जिससे कोई भूखा न सोने पाये इस बात का हम सभी युवा साथियों को विशेष ध्यान रखना है।

सुकृत बैजू बाबा के आश्रम वाले बन्दरो को गेहूँ और बिस्कुट बहुत पसंद है और खाद्य सामग्री पाकर उन सभी बंदरो में एक आस जगी और उन्होंने अपनी भूख व प्यास को मिटाया।इस मौके पर रमेश पाल अजित पटेल सतीश जायसवाल श्रीराम पटेल इत्यादि लोग मौजूद रहे।