मिथिलेश प्रसाद व्दिवेदी-(राबर्ट्सगंज)
सोनभद्र। जनता इण्टर कालेज परासी पाण्डेय के संस्थापक प्रिंसिपल पूर्व प्रबंधक और वर्तमान संरक्षक पण्डित रामजी चतुर्वेदी के नेतृत्व में कालेज स्टाफ ने कोरोना के खिलाफ चल रहे अभियान में मंगलवार को अपनी सहभागिता निभाई । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान केंद्र परासी में कोविड वैक्सीन की
पहली खुराक के रूप में इंजेक्शन लगवाया। इसमें प्रबंधक सुशील चौबे एडवोकेट, उनकी पूज्य माता जी और धर्मपत्नी जी के अतिरिक्त इतिहास के प्रवक्ता विजयशंकर पाठक , आयोग से आए शिक्षक मनोज कुमार द्विवेदी , कर्मचारी फत्तेदेव पाण्डेय आदि प्रमुख है। इस अवसर पर अर्थशास्त्र , नागरिक शास्त्र और शिक्षा शास्त्र के प्रवक्ता पत्रकार भोलानाथ मिश्र तथा युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित कुमार चतुर्वेदी सहयोग में सक्रिय
भूमिका निभाए। आयुष्मान अस्पताल में सहजता के साथ वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन लगाने के पूर्व
कोरोना जांच के लिए सभी का सैम्पल लिया गया। बताया गया इसकी जाँच रिपोर्ट दो दिन के भीतर आ जाएगी ।
प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि 28 दिन के बाद प्रमाणपत्र के साथ केंद्र पर आने पर दूसरी खुराक का इंजेक्शन लगाया जाएगा । इसके बाद भी दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी स्लोगन को अपनी जिंदगी में
निभाना है जब तक कोरोना का वायरस पूरी तरह से समाप्त नही हो जाता।