सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय
● फोरेस् होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर
सोंनभद्र। होमियोपैथी के जनक डॉक्टर सैमुअल हैनिमन की जयंती फोरेस होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज मुसही, चुर्क रोड में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कालेज के।प्रबंधक डॉक्टर जय नारायण तिवारी ने अपने फार्मेसी कॉलेज में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसमे में मुसही,चुर्क, बिजरी आदि गांव से लगभग 62 लोगों ने निशुल्क चिकित्सा का लाभ लिया।
डॉ एन के वर्मा के नेतृत्व में फार्मेसी कॉलेज के छात्र आशुतोष पांडे, एवं छात्राएं आशा, रितु एवं रंजना आदि ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया। ग्रामीण लोगों ने में शिवा , गुड्डी, विमलेश, रामधनी, ममता आदि ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ लिया। फोरेस फार्मेसी कॉलेज के डायरेक्टर डॉ जय नारायण तिवारी ने सभी ग्रामीणों से आगे भी निशुल्क परीक्षण का आयोजन करके गरीबों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने का आश्वासन दिया एवं शिविर के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। शिविर को संबोधित करते हुए डा जय नारायण तिवारी ने कहा कि हमारे कॉलेज का उद्देश्य होम्योपैथिक विद्या के क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना एवं अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को इस कॉलेज में कोर्स का लाभ उठाकर स्वरोजगार प्राप्त कराना है। विजेंद्र देव पांडे ने छात्रों को इस कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी देकर अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया ।इस शिविर के आयोजन के मुख्य अतिथि श्री उदय नारायण तिवारी अपर नगर आयुक्त (से0नि0) ने फोरेस फार्मेसी कॉलेज के उज्वल भविष्य की कामना किया और डॉ सुधा त्रिपाठी,डॉ नेहा द्विवेदी व डॉ एन के वर्मा को शिविर के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।