(सोनभद्र कार्यालय)
● नारी सम्मान को ध्यान में रखते हुए चौराहे का पडा शक्ति चौक
पिपरी। शक्ति मतलब ताकत, पराक्रम, बल व योग्यता, है छोटा शब्द पर अर्थ अनेक, जी हां इसी शक्ति के नाम से पिपरी थाना अन्तर्गत तुर्रा चौराहे का नाम बदल पड़ा शक्ति चौक (बेटी पढाओ, बेटी बचाओ)। सोमवार की शाम इसका उद्घाटन पिपरी चेयरमैन दिग्विजय प्रताप सिंह व 5 महिला सभासदों व्दारा किया गया। बता दूं कि बिते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्दारा चलाया जा रहा मिशन बेटी पचाओ बेटी बढाओ की तहत महिला सशक्तिकरण व नारी सम्मान पर जोर दिया जा रहा था जिससे महिलाओं को एक अलग सम्मान दिया जा सके। इस अभियान में काफी लोगो ने अपनी रूची दिखाई थी। स्थानीय संवाददाता ने शक्ति चौक (बेटी पढाओ बेटी बचाओ) के विषय में वार्ता की तो पिपरी चेयरमैन ने बताया की माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को साकार व बेटी, मताओं को एक उच्च दर्जा दिया जा सके जिसको लेकर पिपरी क्षेत्र अन्तर्गत तुर्रा चौराहे का पिपरी नगर पंचायत व्दारा सुंदरीकरण कर पूर्व मे रहे सोनभद्र जिलाधिकारी एस.राज लिंगम व्दारा इस चौराहे का नाम शक्ति चौक (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ) रख दिया गया था जिससे क्षेत्र को अलग पहचान मिल सके। हालांकि इस चौराहे की सुंदरता देखने लायक है शाम होते बुजुर्ग लोग चौराहे पर बैठ दो वक्त की बातें कर सकते हैं। वही इस उद्घाटन समारोह में पिपरी चेयरमैन के साथ सभासद चंदा रवानी, मीरा देवी, निर्मला देवी, रिचा सिंह, मल्लर देवी, गीता सिंह, संगीता देवी आदि लोग मौजूद रहे।