Loading

विवेक पाण्डेय-(राबर्ट्सगंज)


सोनभद्र। प्रतापगढ़ के पूर्व विधायक बृजेश सौरभ मिश्र की यश: काय डॉक्टर सोनेलाल पटेल पर की गई अभद्र टिप्पणी अस्वीकार्य, अभिषेक चौबे ने अनपरा थाने में दर्ज कराया मामला। गौरतलब है कि यशाकायी डॉक्टर साहब ने अपनी पूरी जिंदगी मजलूमों कमेरो वंचितों के लिए संघर्ष करते होम कर दी। उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी कदापि भी स्वीकार नहीं है, पूर्व विधायक बृजेश सौरभ का बयान जातीय कुंठा और सामंतवादी मानसिकता से ग्रस्त एक कुंठित व्यक्ति का है उनका यह बयान मेडिकल कॉलेज का नाम डॉक्टर सोनेलाल पटेल के नाम करने संबंधी फैसला लेने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्णय का भी अपमान है उक्त टिप्पणी से प्रदेश भर के लाखों कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है।उक्त टिप्पणी के विरुद्ध पार्टी के विधि मंच के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक चौबे ने अनपरा थाने सोनभद्र में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

उक्त अवसर पर अपना दल (एस) उदित रवानी ओबरा विधानसभा अध्यक्ष, सुनील रावत जिला कार्यकारिणी सदस्य, कुलदीप पटेल जिला अध्यक्ष श्रमिक मंच, राजेश गुप्ता, राम प्रताप यादव, आशुतोष पांडे, ध्रुव चौबे, सूरज पांडे, सूरज गुप्ता, ओबरा विधानसभा सचिव एवं अन्य कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे।