सोनभद्र कार्यालय
घोरावल सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बर्दिया गांव में किसी बात को लेकर एक व्यक्ति का गुप्तांग काटने की कोशिश की गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।स्वजनों ने उसे बुधवार की रात साढ़े नौ बजे घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सरकारी अस्पताल में भर्ती घायल सोमारू उर्फ शमशेर (40) निवासी बर्दिया ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति जिसके साथ वह कालीन बुनाई का काम करता है, उसने शाम के वक्त उसे अपने घर पर दावत पर बुलाया। पहले तो समय अभाव होने के कारण सोमारू ने आने से इंकार कर दिया। लेकिन दूसरी बार उक्त व्यक्ति ने दोबारा सोमारू को आवश्यक कार्य का हवाला देकर बुलवाया तो वह चला गया। सोमारू के मुताबिक बातों ही बातों में उक्त व्यक्ति ने कुछ रुपये की मांग की, जिस पर सोमारू ने मौके पर रुपए की अनुपलब्धता बताते हुए देने में असमर्थता जताई। इसके बाद अचानक उक्त व्यक्ति को क्या हुआ कि उसने ब्लेड उठाया और उसके कपड़े उतरवा कर गुप्तांग पर हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। पीड़ित के मुताबिक इस तरह से उसके ऊपर दो तीन बार हमला किया गया। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। किसी तरह से हिम्मत जुटाकर वहां से वह कूदकर अपनी जान बचाने के लिए भाग निकला। घायल स्थिति में वह अपने घर पहुंचा। स्वजनों ने उसे तत्काल बाइक पर बैठा कर सरकारी अस्पताल घोरावल मे भर्ती कराया। चिकित्सक देवेश पांडेय ने बताया कि दो पक्षों मे मारपीट के मामले में घायल बर्दिया गांव के सोमारु को घायल स्थिति में अस्पताल लाया गया। बताया कि उसके पेनिश के आगे के हिस्से में धारदार हथियार से वार किया गया है जिससे काफी रक्त स्राव हो चुका है। उपचार जारी है हालत खतरे से बाहर बताया गया। घटना की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक बृजेश सिंह अस्पताल पहुंचे और घायल सोमारू से घटना के बारे में जांच-पड़ताल की। कोतवाली निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।